कपिल ने पत्नी के साथ साझा की बेबीमून की तस्वीर

Kapil shared a picture of the babymoon with his wife
कपिल ने पत्नी के साथ साझा की बेबीमून की तस्वीर
कपिल ने पत्नी के साथ साझा की बेबीमून की तस्वीर
ओटावा, 8 अगस्त (आईएएनएस)। कॉमेडियन-अभिनेता कपिल शर्मा ने पत्नी गिनी चतरथ के साथ की अपनी कनाडा की बेबीमून की तस्वीर साझा की है।

तस्वीर में यह जोड़ी हाथों में हाथ डाले सड़कों पर टहलती नजर आ रही है।

कपिल ने तस्वीर के कैप्शन में लिखा है, इस खूबसूरत दुनिया में मैं और तुम।

यह जोड़ी जुलाई में कनाडा गई थी। उनके बच्चे का जन्म दिसंबर में होने वाला है।

कपिल और गिनी की शादी दिसंबर 2018 में हुई थी, जिसके बाद उन्होंने दिल्ली और मुंबई में अपनी शादी का रिसेप्शन दिया था।

कपिल एंग्री बर्ड मूवी 2 में रेड के किरदार की हिदी डबिंग कर रहे हैं।

--आईएएनएस

Created On :   8 Aug 2019 7:00 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story