करण जौहर ने कार्तिक आर्यन को भेजा मीठा सरप्राइज
By - Bhaskar Hindi |16 March 2020 6:01 PM IST
करण जौहर ने कार्तिक आर्यन को भेजा मीठा सरप्राइज
हाईलाइट
- करण जौहर ने कार्तिक आर्यन को भेजा मीठा सरप्राइज
मुंबई, 16 मार्च (आईएएनएस)। फिल्मकार करण जौहर ने अभिनेता कार्तिक आर्यन को आइसक्रीम से भरा एक बॉक्स भेजा, जो कि एक सरप्राइज था। वहीं अभिनेता ने मजाकिया लहजे में कहा कि वह आइसक्रीम का एक स्कूप 2,00,000 रुपये में बेचेंगे।
कार्तिक ने रविवार की रात को इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा कि जिसमें वह आईसक्रीम से भरे बॉक्स को दिखा रहे हैं।
वीडियो के कैप्शन में कार्तिक ने लिखा, मुझे करण जौहर के यहां एक आईसक्रीम पसंद आई थी और प्यार दर्शाते हुए उन्होंने कुछ आइसक्रीम मेरे घर भेज दी। मैं इसे प्रति स्कूप 2,00,000 रुपये के साथ जीएसटी लगा कर बेच रहा हूं।
Created On :   16 March 2020 6:01 PM IST
Next Story