करिश्मा और करीना ने इस VIDEO में फैन्स से क्यों कह रही हैं PLEASE: देखें VIDEO
डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। पृथ्वीराज कपूर के खानदान का बॉलीवुड से काफी लंबा और गहरा कनेक्शन है। कपूर खानदान की यंग जनरेशन करीना, करिश्मा और रणबीर कपूर के बाद अब राजकपूर के नाती आदर जैन भी बॉलीवुड डेब्यू करने को तैयार हैं। आदर, यशराज बैनर की फिल्म "कैदी बैंड" से फिल्मों में एंट्री करने वाले हैं और उनके सपोर्ट के लिए उनकी बहनें करीना और करिश्मा ने एक वीडियो भी शेयर किया है।
वीडियो में करीना और करिश्मा दोनों ही बड़ी बहन होने के नाते अपना फर्ज निभा रही हैं। दोनों ही फैन्स से भाई आदर की फिल्म कैदी डैडी को देखने को कह रही हैं। इसके साथ ही उन्होंने भाई को पहली फिल्म के लिए शुभकामनाएं भी दी हैं।
वीडियो में करीना कहती हैं कि हम भाई आदर की फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं और नर्वस भी हैं। वहीं करिश्मा कहती हैं कि मुझे यकीन है कि आदर इस फिल्म में कमाल करेंगे।
Created On :   24 Aug 2017 2:23 PM IST