करीना हुईं 40 साल की, बॉलीवुड ने सोशल मीडिया पर दी बधाई
- करीना हुईं 40 साल की
- बॉलीवुड ने सोशल मीडिया पर दी बधाई
मुंबई, 21 सितंबर (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान सोमवार को 40 साल की हो गईं। इस मौके पर बॉलीवुड सहयोगियों ने उन्हें बधाई देने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया।
करीना की बड़ी बहन करिश्मा ने कहा, हम हमेशा आपको प्रोटेक्ट करती रहूंगी। मेरी लाईफलाइन को 40वें जन्मदिन मुबारक हो। लव यू मोस्ट।
करीना के गर्ल गैंग्स में से एक अभिनेत्री मलाइका अरोरा ने लिखा, बेबो किसी भी उम्र में फेबलस हीं लगेंगी। हैशटैग फेब40बेबो। लव यू।
प्रेगनेंट अभिनेत्री के घर आने वाला नन्हा मेहमान की तरफ इशारा करते हुए अभिनेत्री काजोल ने कहा, जन्मदिन मुबारक हो। इसके अलवा नए मेहमान के लिए बधाईयां।
अभिनेत्री आलिया ने कहा, मेरी सबसे प्रिय बेबो को जन्मदिन मुबारक। आज आप द्वारा की गई सभी विश पूरी हो।
अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने कहा, हैप्पी बर्थडे बेबो, किप साइनिंग, लव एंड हग्स।
अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने कहा, जन्मदिन मुबारक हो, यूहीं कहर ढ़ाती रहें।
अभिनेत्री कियारा आडवाणी ने कहा, जन्मदिन मुबारक हो खुबसूरत बेबो। गॉड ब्लैस यू।
अभिनेत्री नेही धूपिया ने कहा, जन्मदिन मुबारक हो खुबसूरत बेबो। ढ़ेर सारा प्यार।
एवाईवी/जेएनएस
Created On :   21 Sept 2020 7:01 PM IST