कैरेन गिलन, आरोन पॉल डुअल में आएंगे नजर

Karen Gillan, Aaron Paul will be seen in Dual
कैरेन गिलन, आरोन पॉल डुअल में आएंगे नजर
कैरेन गिलन, आरोन पॉल डुअल में आएंगे नजर

लॉस एंजेलिस, 29 अप्रैल (आईएएनएस)। स्कॉटिश अभिनेत्री कैरेन गिलन थ्रिलर फिल्म डुअल में आरोन पॉल, बेउला कोअले, मार्था केली और जेसी आइसनबर्ग जैसे कलाकारों के साथ नजर आने के लिए तैयार हैं।

हॉलीवुडरिपोर्टर डॉट कॉम के मुताबिक, फिल्म का निर्देशन राइली स्टर्न्‍स कर रहे हैं।

फिल्म गंभीर रूप से बीमार एक महिला (गिलन) के बारे में है जो अपनी होने वाली मौत से अपने परिवार और दोस्तों के दुख को कम करने के लिए क्लोनिंग प्रक्रिया का सहारा लेती है।

स्टर्न्‍स ने इसकी पटकथा लिखी है और इसे एक्सवाईजेड फिल्मस के साथ प्रोड्यूस भी करेंगे।

गिलन जासूसी व रोमांच से भरपूर गनपाउडर मिल्कशेक में नजर आएंगी।

Created On :   29 April 2020 4:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story