लॉकडाउन के दौरान करिश्मा तन्ना ने अपनी नई दिलचस्पी के बारे में बताया
मुंबई, 30 अप्रैल (आईएएनएस)। अभिनेत्री करिश्मा तन्ना ने कोरोनोवायरस के कारण हुए लॉकडाउन के दौरान अपनी नई दिलचस्पी के बारे में बताया है। नागिन, क्योंकि सांस भी कभी बहू थी, नागार्जुन-एक योद्धा और कयामत की रात जैसे धारावाहिकों में काम कर चुकी करिश्मा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर गिटार के साथ अपनी एक तस्वीर साझा की है, और उसे अपनी नई दिलचस्पी बताया है।
हाल ही में अभिनेत्री ने एक कठिन योगासन करते हुए अपनी एक तस्वीर साझा की थी। वह वर्तमान में एक्शन रियलिटी शो फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी 10, की प्रतिभागी हैं। इसकी शूटिंग बुल्गेरिया में हो रही है। इनके साथ अदा खान, अमृता खानविलकर, करन पटेल, शिविन नारंग, तेजस्वी प्रकाश, कॉमेडियन बलराज सयाल, आरजे मलिष्का, कोरियोग्राफर धर्मेश येलांदे और रानी चटर्जी भी शो का हिस्सा हैं।
Created On :   30 April 2020 5:30 PM IST