कार्तिक आर्यन ने प्रधानमंत्री राहत कोष में 1 करोड़ रुपये दिए

Karthik Aryan gave Rs 1 crore to the Prime Ministers Relief Fund
कार्तिक आर्यन ने प्रधानमंत्री राहत कोष में 1 करोड़ रुपये दिए
कार्तिक आर्यन ने प्रधानमंत्री राहत कोष में 1 करोड़ रुपये दिए
हाईलाइट
  • कार्तिक आर्यन ने प्रधानमंत्री राहत कोष में 1 करोड़ रुपये दिए

मुंबई, 30 मार्च (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन ने कोरोनोवायरस महामारी के खिलाफ लड़ाई के समर्थन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पीएम-केयर्स फंड में 1 करोड़ रुपये का योगदान दिया है।

कार्तिक आर्यन ने सोमवार सुबह इंस्टाग्राम पर लिखा, जो भी मैं हूं, जितना भी कमा पाया हूं वो सिर्फ भारत के लोगों की वजह से। मैं एक करोड़ रुपए प्रधानमंत्री राहत कोष में डोनेट कर रहा हूं। मै लोगों से भी ये अपील करता हूं कि जितनी भी मुमकिन हो उतनी मदद करें।

अक्षय कुमार संकट की घड़ी में सरकार के कोष में दान करने वाले पहले बॉलीवुड सेलिब्रिटी थे। उन्होंने शनिवार को 25 करोड़ रुपये का दान दिया था।

अक्षय कुमार के नक्शेकदम पर चलते हुए, अन्य सितारों वरुण धवन, अनुष्का शर्मा, शिल्पा शेट्टी कुंद्रा, मनीष पॉल, कृति सनोन, गायक गुरु रंधावा, रैपर बादशाह और अन्य ने पीएम राहत कोष में दान दिया है। इस मामले में दक्षिण के सितारे पीछे नही रहे।

दूसरी ओर सलमान खान ने फिल्म उद्योग के उन 2500 दैनिक मजदूरों के समर्थन के लिए दान देने का फैसला किया, जिनका लॉकडाउन के कारण आय का कोई स्रोत नहीं है।

Created On :   30 March 2020 3:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story