कार्तिक आर्यन, राम माधवानी की अगली फिल्म धमाका में आएंगे नजर
- कार्तिक आर्यन
- राम माधवानी की अगली फिल्म धमाका में आएंगे नजर
मुंबई, 22 नवंबर (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन फिल्म निर्माता राम माधवानी की अगली थ्रिलर फिल्म धमाका में नजर आएंगे।
कार्तिक आर्यन थ्रिलर जोन की इस फिल्म में काम करने को लेकर उत्साहित हैं। वह इस फिल्म में एक ऐसे पत्रकार की भूमिका निभाएंगे जो मुंबई में हुए आतंकी हमले का लाइव ब्रॉडकास्ट कवर करता है।
कार्तिक ने कहा, यह मेरे लिए एक जबरदस्त स्क्रिप्ट है और मैं इसकी स्टोरी सुनने के दौरान अपनी सीट से चिपका रहा। मैं जानता हूं कि यह एक ऐसा स्क्रिप्ट है, जो मुझे अभिनेता के तौर पर मेरे अलग पक्ष को बाहर लाएगा।
कार्तिक ने कहा, यह पहली बार है कि मैं रोनी और आरएसवीपी के साथ काम कर रहा हूं। मैं इस जर्नी को आगे बढ़ते हुए देखना चाहता हूं।
वहीं माधवानी ने कार्तिक को बॉलीवुड का प्रतिभाशाली कलाकार बताया और कहा कि वह इस रोल के लिए एकदम फिट हैं।
आरएचए/एसजीके
Created On :   22 Nov 2020 10:00 PM IST