- Dainik Bhaskar Hindi
- Entertainment
- Katrina Kaif is pregnant! This announcement was made a day before the birthday
फैंस कर रहे थे बेस्ब्री से इंतजार: कैटरीना कैफ हुईं प्रेग्नेन्ट! बर्थडे के एक दिन पहले किया ये ऐलान.............

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉलीवुड की जानी-मानी हस्ती, तगड़ी फैन फॉलोइंग को इंजॉय करने वाली कैटरीना कैफ की अपने लुक्स और एक्टिंग से सबका दिल जीतने वाले विक्की कौशल की शादी दिसम्बर में हुई थी। ज्यादातर बॉलीवुड शादियों की तरह इनकी शादी को भी सीक्रेटली प्लान किया गया था, लेकिन इनकी शादी का फैंस में इतना क्रेज था की न्यूज पहले ही ब्रेक हो गई थी। अब कैटरीना के प्रेग्नेन्ट होने की खबर सामने आ रही है, और तो और एक्ट्रेस ने अपने बर्थडे के एक दिन पहले जो ऐलान किया उससे फैंस खुश भी हैं और कन्फ्यूज्ड भी।
कैट हैं प्रेग्नेन्ट!
सोशल मीडिया की माने तो कैटरीना कैफ बेबी एक्सपेक्ट कर रही हैं। एक्ट्रेस ने अपना 39वां बर्थडे 16 जुलाई को मनाया, इससे एक दिन पहले से ही उनके प्रेग्नेंट होने की न्यूज आ रही है। उनके फैंस इस न्यूज से काफी एक्साइटेड और खुश नजर आ रहे हैं, लेकिन कैटरीना के खुद इस बात पर मोहर न लगाने की वजह से सब अब भी कन्फ्यूज्ड हैं। दरअसल उनकी शादी के वक्त भी कुछ ऐसा ही हुआ था, शादी होने तक फैंस में काफी कंफ्यूजन था क्योंकि शादी का ऐलान खुद कपल ने नहीं किया था। यही वजह है कि कैटरीना के खुद अनाउंस न करने के बाद भी फैंस न्यूज के सच होने की आस लगाए बैठे हैं।
सोशल मीडिया पर न्यूज हुई वायरल
सोशल मीडिया पर कैटरीना के प्रेग्नेंट होने की खबरें जमकर शेयर हो रही है। न्यूज तो यह भी आई थी कि वो अपने 39 बर्थडे के दिन ही ये एलान करने वाली हैं, लेकिन ऐसा कुछ हुआ नहीं। कैटरीना को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स उनके प्रेग्नेन्ट होने क्यास लगाए बैठे हैं।
ये किया था ऐलान
आप अगर सोशल मीडिया पर कैटरीना को फॉलो करते हैं तो यह बात आप को पता ही होगी की उनकी फिल्म फोन भूत का पोस्टर रिलीज हो चुका है। पहले इनकी फिल्म की डेट जुलाई में थी जो शिफ्ट होकर अक्टूबर में हो गई थी। बर्थडे के एक दिन पहले कैटरीना ने फिर इस फिल्म की रिलीज डेट चेंज होने को लेकर पोस्ट किया था। इससे फैंस थोड़े नाराज जरूर है लेकिन अपनी फेवरेट को बड़े पर्दे पर देखने के लिए एक्साइटेड भी हैं।
भोपाल: स्कोप कॉलेज में विश्वस्तरीय प्रशिक्षण वर्कशाप की स्थापना
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग ने अपने छात्र -छात्राओं के भविष्य को संवारने के लिये भारत के आटोमोबाइल क्षेत्र में अग्रणी कम्पनी हीरो मोटोकार्प के साथ एक करार किया जिसमें ऑटोमोबाइल क्षेत्र में स्किल डेवलपमेंट के लिये एक विश्वस्तरीय प्रशिक्षण वर्कशाप की स्थापना संस्था के प्रांगण में की गई है। ये अपने आप में एक अद्वतीय पहल है तथा सभी अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है। इसमें सभी नवीनतम कम्प्यूटराइज्ड मशीन के द्वारा टू-व्हीलर ऑटोमोबाइल कार्यशाला प्रशिक्षण दिया जायेगा। इस वर्कशाप में उद्घाटन के अवसर पर कम्पनी के जनरल मैनेजर सर्विसेज श्री राकेश नागपाल, श्री मनीष मिश्रा जोनल सर्विस हेड - सेंट्रल जोन, श्री देवकुमार दास गुप्ता - डी जी एम सर्विस, एरिया मैनेजर श्री राम सभी उपस्थिति थे। साथ ही संस्था के वरिष्ठ अधिकारी डॉ. अजय भूषण, डॉ. देवेंद्र सिंह, डॉ. मोनिका सिंह, अभिषेक गुप्ता आदि उपस्थित थे। संस्था के सभी शिक्षकगण तथा छात्र-छात्रायें उपस्थित थे।
कार्यक्रम की शुरूआत सरस्वती वंदना से की गई , डॉ. मोनिका सिंह ने अतिथियों का संक्षिप्त परिचय दिया। डॉ. अजय भूषण ने सभी का स्वागत किया और बताया कि आने वाला समय कौशल विकास आधारित शिक्षा का है। कर्यक्रम में आईसेक्ट ग्रुप के कौशल विकास के नेशनल हेड अभिषेक गुप्ता ने ग्रुप के बारे मे विस्तार से बताया कि किस तरह हमेशा से आईसेक्ट ग्रुप ने कौशल विकास को हमेशा प्राथमिकता से लिया है। कार्यक्रम में एएसडीसी के सीईओ श्री अरिंदम लहिरी ऑनलाइन आकर सभी को बधाई दी तथा छात्र - छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य के लिये शुभाषीस भी दी।
कार्यक्रम में डॉ. देवेंद्र सिंह ने बताया कि कौशल विकास आधारित शिक्षा सनातन काल से भारतवर्ष में चली आ रही है मध्यकालीन समय में कौशल विकास पर ध्यान नही दिया गया परंतु आज के तेजी से बदलते हुए परिवेश में विश्व भर में इसकी आवश्यकता महसूस की जा रही है। इसी आवश्यकता को देखते हुये स्कोप कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में कुछ ही समय में विभिन्न क्षेत्रों के सात सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना की गई है जो की विभिन्न क्षेत्रों मे छात्र- छात्राओं के कौशाल विकास मे महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे।
भोपाल: सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों की बुलेट यात्रा का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में हुआ आगमन
डिजिटल डेस्क, भोपाल। इंडिया गेट से जगदलपुर के लिए 1848 किमी की लंबी बुलेट यात्रा पर निकलीं सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने विश्वविद्यालय परिसर में आगमन पर भव्य स्वागत किया। लगभग 300 स्वयंसेवकों तथा स्टाफ सदस्यों ने गुलाब की पंखुड़ियों से पुष्प वर्षा करते हुए स्वागत किया। वहीं उनके स्वागत में एन एस एस की करतल ध्वनि से पूरा विश्वविद्यालय परिसर गुंजायमान हो उठा। इस ऐतिहासिक बाइक रैली में शामिल सभी सैन्यकर्मियों का स्वागत विश्वविद्यालय के डीन ऑफ एकेडमिक डॉ संजीव गुप्ता, डिप्टी रजिस्ट्रार श्री ऋत्विक चौबे, कार्यक्रम अधिकारी श्री गब्बर सिंह व डॉ रेखा गुप्ता तथा एएनओ श्री मनोज ने विश्वविद्यालय की तरफ से उपहार व स्मृतिचिन्ह भेंट कर किया। कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए डिप्टी कमांडेंट श्री रवीन्द्र धारीवाल व यात्रा प्रभारी श्री उमाकांत ने विश्वविद्यालय परिवार का आभार किया। इस अवसर पर लगभग 200 छात्र छात्राएं, स्वयंसेवक व एनसीसी कैडेट्स समस्त स्टाफ के साथ स्वागत में रहे मौजूद।
खबरें और भी हैं...
हैप्पी बर्थडे कैटरीना: कैटरीना ने अपने जन्मदिन के लिए मस्ती भरे बीटीएस वीडियो में ईशान, सिद्धांत संग रैप किया
कैटरीना की हमशक्ल का ग्लैमरस लुक : कैटरीना की हमशक्ल भी आएंगी इस फिल्म में नजर, अपने कातिलाना अंदाज से सोशल मीडिया पर करती हैं राज
बॉलीवुड: कैटरीना, ईशान, सिद्धांत अभिनीत फोन भूत 7 अक्टूबर को रिलीज होगी