बेटी की मां बनना चाहती हैं केटी पेरी
By - Bhaskar Hindi |9 March 2020 4:30 PM IST
बेटी की मां बनना चाहती हैं केटी पेरी
हाईलाइट
- बेटी की मां बनना चाहती हैं केटी पेरी
लॉस एंजेलिस, 9 मार्च (आईएएनएस)। पॉप सुपरस्टार केटी पेरी जो अभिनेता व मंगेतर ऑरलैंडो ब्लूम के बच्चे की मां बनने वाली हैं, उन्हें उम्मीद है कि वह पहले बच्चे के तौर पर एक बेटी को जन्म देंगी।
यूएस मैगजीन डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, आस्ट्रेलिया के मेलबर्न में हुए आईसीसी टी20 वीमेंस वर्ल्ड कप क्रिकेट के फिनाले में गायिका ने उम्मीद जताई कि उन्हें बेटी होगी।
इंटरनेट पर वायरल हो रहे वीडियो में पेरी को कहते देखा जा सकता है कि मुझे आशा है कि बेटी होगी।
अमेरिकल आइडल की जज ने कुछ दिनों पहले खुलासा किया था कि वह अपने नए गाने नेवर वॉर्न व्हाइट का म्यूजिक वीडियो ला सकती हैं।
पेरी पहली बार मां बनने वाली हैं।
Created On :   9 March 2020 4:30 PM IST
Next Story