- Dainik Bhaskar Hindi
- Entertainment
- Kovid-19 Impact: Rashmi conducted investigation before entering the set of Naagin 4
दैनिक भास्कर हिंदी: कोविड-19 प्रभाव : नागिन 4 के सेट पर घुसने से पहले रश्मि ने कराया जांच

हाईलाइट
- कोविड-19 प्रभाव : नागिन 4 के सेट पर घुसने से पहले रश्मि ने कराया जांच
मुंबई, 17 मार्च (आईएएनएस)। अभिनेत्री रश्मि देसाई प्रशंसकों के बीच कोरोनावायरस को लेकर जागरूकता फैलाने की हर संभव कोशिश कर रही हैं।
वर्तमान परिस्थिति में किस तरह से सुरक्षित रहा जाए, इस बारे में अपने प्रशंसकों को सलाह देने के बाद अब उनका एक और वीडियो इस वक्त इंटरनेट पर वायरल है, जिसमें रश्मि अपने नए शो नागिन 4 के सेट पर घुसने से पहले अपना टेंप्रेचर चेक कराती नजर आ रही हैं।
सोमवार को सेलेब्रिटी फोटोग्राफर वायरल भियानी द्वारा अपने इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को साझा किया गया है।
रश्मि ने खुद इस वीडियो पर एक हार्ट ईमोजी के साथ अपनी प्रतिक्रिया दी है।
निर्माता एकता कपूर ने भी इस पर कमेंट किया है। उन्होंने लिखा है, आज शूटिंग के बंद होने तक के लिए नागिन की जांच की जा रही है।
रश्मि कार्यक्रम में शलाका का किरदार निभा रही हैं। इससे पहले, वह बिग बॉस 13 में दर्शकों का मनोरंजन कर चुकी हैं।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: कोविड-19 : द कश्मीर फाइल्स की शूटिंग रद्द
दैनिक भास्कर हिंदी: यूजर्स को लगा कोविड-19 को लेकर दिव्यांका का ट्वीट असंवेदनशील
दैनिक भास्कर हिंदी: डकोटा जॉनसन का अपने पड़ोसियों से मनमुटाव
दैनिक भास्कर हिंदी: कोविड-19 के चलते आइसोलेशन में दिलीप कुमार
दैनिक भास्कर हिंदी: हल्दी से बढ़ाएं रोग प्रतिरोधक क्षमता