कोविड-19 प्रभाव : नागिन 4 के सेट पर घुसने से पहले रश्मि ने कराया जांच

Kovid-19 Impact: Rashmi conducted investigation before entering the set of Naagin 4
कोविड-19 प्रभाव : नागिन 4 के सेट पर घुसने से पहले रश्मि ने कराया जांच
कोविड-19 प्रभाव : नागिन 4 के सेट पर घुसने से पहले रश्मि ने कराया जांच
हाईलाइट
  • कोविड-19 प्रभाव : नागिन 4 के सेट पर घुसने से पहले रश्मि ने कराया जांच

मुंबई, 17 मार्च (आईएएनएस)। अभिनेत्री रश्मि देसाई प्रशंसकों के बीच कोरोनावायरस को लेकर जागरूकता फैलाने की हर संभव कोशिश कर रही हैं।

वर्तमान परिस्थिति में किस तरह से सुरक्षित रहा जाए, इस बारे में अपने प्रशंसकों को सलाह देने के बाद अब उनका एक और वीडियो इस वक्त इंटरनेट पर वायरल है, जिसमें रश्मि अपने नए शो नागिन 4 के सेट पर घुसने से पहले अपना टेंप्रेचर चेक कराती नजर आ रही हैं।

सोमवार को सेलेब्रिटी फोटोग्राफर वायरल भियानी द्वारा अपने इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को साझा किया गया है।

रश्मि ने खुद इस वीडियो पर एक हार्ट ईमोजी के साथ अपनी प्रतिक्रिया दी है।

निर्माता एकता कपूर ने भी इस पर कमेंट किया है। उन्होंने लिखा है, आज शूटिंग के बंद होने तक के लिए नागिन की जांच की जा रही है।

रश्मि कार्यक्रम में शलाका का किरदार निभा रही हैं। इससे पहले, वह बिग बॉस 13 में दर्शकों का मनोरंजन कर चुकी हैं।

Created On :   17 March 2020 6:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story