कोविड-19 : वीडियो कॉल पर दिखी कैटरीना, अर्जुन और वरुण की दोस्ती

Kovid-19: Katrina, Arjun and Varuns friendship seen on video call
कोविड-19 : वीडियो कॉल पर दिखी कैटरीना, अर्जुन और वरुण की दोस्ती
कोविड-19 : वीडियो कॉल पर दिखी कैटरीना, अर्जुन और वरुण की दोस्ती
हाईलाइट
  • कोविड-19 : वीडियो कॉल पर दिखी कैटरीना
  • अर्जुन और वरुण की दोस्ती

मुंबई, 22 मार्च (आईएएनएस)। जनता कर्फ्यू के दौरान रविवार को सभी अपने-अपने घरों में बंद रहे और बॉलीवुड के सितारों ने भी कुछ ऐसा ही किया, लेकिन इस बीच उन्होंने अपनी दोस्ती में कोई दूरी नही आने दीं। इन कलाकारों ने आपस में जुड़े रहने के लिए तकनीक का सहारा लिया।

अभिनेत्री कैटरीना कैफ ने अपने वीडियो कॉल की एक स्क्रीनशॉट साझा की है, जिनमें वह जनता कर्फ्यू के दौरान अपने घर में बैठकर अर्जुन कपूर और वरुण धवन से बात करती नजर आ रही हैं।

उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा, उपयुक्त नाम हैशटैगआइसोलेटेडआरअस से बनाए गए इस नए क्लब में हमारा मिलना।

इस तस्वीर में कैटरीना मुस्कुराते हुए, वरुण बिस्तर में लेटे हुए और अर्जुन मजेदार मुंह बनाते हुए नजर आ रहे हैं।

Created On :   22 March 2020 7:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story