कोविड-19 लॉकडाउन : यामी गौतम घर पर बना रही हैं स्क्रब

Kovid-19 Lockdown: Yami Gautam Making Scrub At Home
कोविड-19 लॉकडाउन : यामी गौतम घर पर बना रही हैं स्क्रब
कोविड-19 लॉकडाउन : यामी गौतम घर पर बना रही हैं स्क्रब
हाईलाइट
  • कोविड-19 लॉकडाउन : यामी गौतम घर पर बना रही हैं स्क्रब

मुंबई, 27 मार्च (आईएएनएस)। लॉकडाउन के कारण इस वक्त सारे सलून बंद हैं और घर से निकलने की भी मनाही है। ऐसे में यामी गौतम ने घर पर ही अपनी स्किन की देखभाल करने का निर्णय लिया। इसके लिए वो होम-मेड प्रोडक्ट का ही इस्तेमाल कर रही हैं।

उन्होंने एक होम-मेड स्क्रब की फोटो साझा की, जो उन्होंने खुद बनाया था।

यामी ने सोशल मीडिया पर इस फोटो को साझा करते हुए कैप्शन लिखा, घर पर स्क्रब बनाया..हैशटैग स्टे होम हैशटैग स्टेसेफ,

यामी इस समय कुकिेंग में भी हाथ आजमा रही हैं। हाल ही में उन्होंने ग्लूटिन फ्री ब्रेड बेक की थी।

फिल्मों को लेकर बात करें तो यामी को बाला में एक टिकटॉक स्टार के तौर पर देखा गया था। अब हम उन्हें गिन्नी वेड्स सन्नी में देखेंगे, इसमें विक्रांत मेसी भी हैं।

Created On :   27 March 2020 8:30 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story