कृष्णा श्रॉफ ने जताई दिशा पटानी के वॉडरोब को देखने की इच्छा

Krishna Shroff expressed his desire to see Disha Patanis wadrobe
कृष्णा श्रॉफ ने जताई दिशा पटानी के वॉडरोब को देखने की इच्छा
कृष्णा श्रॉफ ने जताई दिशा पटानी के वॉडरोब को देखने की इच्छा
हाईलाइट
  • कृष्णा श्रॉफ ने जताई दिशा पटानी के वॉडरोब को देखने की इच्छा

मुंबई, 15 नवंबर (आईएएनएस)। बॉलीवुड के एक्शन हीरो टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा श्रॉफ की ख्वाहिश अभिनेत्री दिशा पटानी के क्लासेट (अलमारी) में जल्द से जल्द छापा मारने की है।

दिशा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह रैपर कार्डी बी के हालिया गीत वैप पर डांस करती नजर आ रही हैं।

वीडियो में दिशा को ब्राईट ऑरेंज बाडीकॉन के साथ डार्क ऑलिव कलर्ड क्रॉप्ड जैकेट और साथ में ढीले-ढाले रिप्ड डेनिम में देखा जा सकता है।

दिशा के इस पोस्ट पर प्रतिक्रिया जताते हुए कृष्णा ने लिखा है, तुम तो बिल्कुल आग लग रही हो। जल्द से जल्द तुम्हारे क्लोसेट में छापा मारना होगा।

दिशा ने हाल ही में फ्लोरल प्रिंटेड बिकनी में भी अपनी कई खूबसूरत तस्वीरें साझा की थीं।

अभिनय की बात करें, तो दिशा ने हाल ही में राधे के लिए अपनी शूटिंग पूरी कर ली है, जिसमें सलमान खान सहित रणदीप हुड्डा जैसे कलाकार भी हैं। प्रभुदेवा इस फिल्म के निर्देशक हैं।

दिशा केटीना में भी मुख्य भूमिका निभा रही हैं, जिसे एकता कपूर द्वारा प्रोड्यूस किया जा रहा है। फिल्म में अक्षय ओबेरॉय और सनी सिंह सहित और भी कई कलाकार होंगे। बताया जा रहा है कि फिल्म में एकता कपूर की जिंदगी की झलक देखने को मिल सकती है।

एएसएन/आरएचए

Created On :   15 Nov 2020 7:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story