कुणाल खेमू ने गुनगुनाया रणबीर सिंह का गाना

Kunal Khemu hums Ranbir Singhs song
कुणाल खेमू ने गुनगुनाया रणबीर सिंह का गाना
कुणाल खेमू ने गुनगुनाया रणबीर सिंह का गाना
हाईलाइट
  • कुणाल खेमू ने गुनगुनाया रणबीर सिंह का गाना

मुंबई, 27 मार्च (आईएएनएस)। कोरोनोवायरस लॉकडाउन के बीच अपना वक्त गुजारने के लिए अभिनेता कुणाल खेमू ने गिटार का सहारा लिया है।

कुणाल ने गुरुवार को एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उन्हें गिटार बजाते हुए और रणबीर कपूर का गाना गुनगुनाते हुए देखा जा सकता है। अभिनेता फिल्म ऐ दिल है मुश्किल का चन्ना मेरेया और फिल्म ये जवानी है दीवानी का गाना कबीरा गाना गाते नजर आए।

उन्होंने वीडियो के कैप्शन में लिखा, मिड डे मेडली। इस बार रणबीर कपूर स्पेशल।

वहीं काम की बात करें तो कुणाल वर्तमान में अपनी हालिया फिल्म मलंग (2020) की बड़ी सफलता का आनंद ले रहे हैं। वह वेब शो अभय के अगले सीजन में में दिखाई देंगे।

Created On :   27 March 2020 11:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story