कुणाल खेमू की फिल्म लूटकेस जल्द ओटीटी पर होगी रिलीज
मुंबई, 30 जून (आईएएनएस)। लुटकेस अपनी घोषणा के बाद से ही सिनेमा प्रेमियों के बीच खूब सुर्खियां बटोर रही है और एक मजेदार व असामान्य कहानी के लिए फिल्म के ट्रेलर को भी काफी सराहा जा रहा है।
फिल्म को अब लोकप्रिय स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज किया जाएगा और इसी बात की पुष्टि करते हुए फॉक्स स्टार हिंदी ने अपने आधिकारिक अकाउंट पर एक ट्वीट किया है।
फिल्म के पोस्टर के साथ इस ट्वीट में लिखा गया है, बैग एक, दीवाने अनेक! एमएलए, पुलिस, डॉन और आम आदमी भाग रहे एक लूटकेस की रेस में! किसकी होगी जीत? अपने घर पर आराम से बैठकर फस्र्ट डे फस्र्ट शो का आनंद लीजिए।
कुणाल खेमू, रसिका दुग्गल, रणवीर शौरी, विजय राज और गजराज राव द्वारा अभिनीत यह फिल्म राजेश कृष्णन द्वारा निर्देशित और फॉक्स स्टार स्टूडियो एवं सोडा फिल्म्स प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित है और इसे राजेश कृष्णन और कपिल सावंत द्वारा लिखा गया है।
Created On :   30 Jun 2020 11:00 AM IST