मुश्किल में संजय दत्त की भांजी के साथ नजर आएंगे कुणाल रॉय कपूर

Kunal Roy Kapoor to be seen with Sanjay Dutts niece
मुश्किल में संजय दत्त की भांजी के साथ नजर आएंगे कुणाल रॉय कपूर
मुश्किल में संजय दत्त की भांजी के साथ नजर आएंगे कुणाल रॉय कपूर
हाईलाइट
  • अभिनेता कुणाल रॉय कपूर आगामी फिल्म मुश्किल में संजय दत्त की भांजी नाजिया हुसैन के साथ रोमांस करते नजर आएंगे
  • निर्माताओं ने हाल ही इन कलाकारों की ऑन स्क्रीन केमिस्ट्री की झलक के तौर पर फिल्म का एक गाना यू ही नहीं रिलीज किया है
मुंबई, 1 अगस्त (आईएएनएस)। अभिनेता कुणाल रॉय कपूर आगामी फिल्म मुश्किल में संजय दत्त की भांजी नाजिया हुसैन के साथ रोमांस करते नजर आएंगे।

निर्माताओं ने हाल ही इन कलाकारों की ऑन स्क्रीन केमिस्ट्री की झलक के तौर पर फिल्म का एक गाना यू ही नहीं रिलीज किया है।

कुणाल ने बताया, पहले मैं काफी चितित था, क्योंकि गाना रोमांटिक था और मेरे दिमाग में टॉप पर हमेशा से कॉमेडी रही है। जब मैंने गाना सुना तो मुझे लगा कि एक बार कोशिश करनी चाहिए और निर्देशक राजीव एस. रुइया ने जो विश्वास मुझमें दिखाया है उसे बनाए रखने की कोशिश करनी चाहिए। यह काम नाजिया के लिए भी आसान नहीं था। कड़ी ठंड में मैं जहां सूट में था, वो वहीं वह ग्लैमरस कपड़ों में शूट कर रही थीं।

नाजिया ने इससे पहले ये जो मोहब्बत है, नी जथागा नेनुंदली और तेरी भाभी है पगले जैसी फिल्मों में काम किया है।

राजीव एस रुइया द्वारा निर्देशित मुश्किल एक सुपरनेचुरल थ्रिलर फिल्म है। फिल्म में रजनीश दुग्गल और पूजा बिष्ट भी हैं।

--आईएएनएस

Created On :   1 Aug 2019 5:01 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story