लावण्या ने प्याज काटने के अलग तरीके इजाद किए

Lavanya devised different ways of cutting onions
लावण्या ने प्याज काटने के अलग तरीके इजाद किए
लावण्या ने प्याज काटने के अलग तरीके इजाद किए

हैदराबाद, 10 जून (आईएएनएस)। दक्षिणी स्टार लावण्या त्रिपाठी ने प्याज काटने का एक अलग तरीका खोज निकाला है।

अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक बूमरैंग वीडियो साझा किया है। क्लिप में वह अपने बालों को झटकती हुई नजर आ रही हैं। उन्होंने गहरे नीले रंग की टी-शर्ट पहनी है, साथ ही एक काले रंग का चश्मा भी पहना है।

तस्वीर पर अभिनेत्री ने लिखा है, जब आप प्याज काटते हैं तो अच्छी तरह से देखने के लिए 3डी चश्मे का इस्तेमाल करें।

लावण्या ने साल 2012 में अपनी पहली तेलुगू फिल्म अंडाला राक्षसी से प्रसिद्धि पाई थी।

अभिनेत्री को अगली बार तेलुगू फिल्म, ए 1 एक्सप्रेस में देखा जाएगा, जिसमें सुदीप किशन भी हैं। यह फिल्म कथित तौर पर साल 2019 में आई तमिल फिल्म नटपे थुनाई की रीमेक है।

Created On :   10 Jun 2020 4:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story