नई तस्वीर में अपने अधपके बालों को फ्लॉन्ट करती नजर आईं लीजा रे

Lisa Ray was seen flaunting her half-baked hair in the new photo
नई तस्वीर में अपने अधपके बालों को फ्लॉन्ट करती नजर आईं लीजा रे
नई तस्वीर में अपने अधपके बालों को फ्लॉन्ट करती नजर आईं लीजा रे
हाईलाइट
  • नई तस्वीर में अपने अधपके बालों को फ्लॉन्ट करती नजर आईं लीजा रे

मुंबई, 1 जुलाई (आईएएनएस)। अभिनेत्री और कैंसर को जंग में मात दे चुकीं लीजा रे बढ़ती उम्र का जमकर लुफ्त उठा रही हैं। एक हालिया पोस्ट में वह अधपके बालों को छिपाने के बजाए शान से फ्लॉन्ट करती नजर आईं।

ट्विटर पर साझा की गई एक तस्वीर में लीजा अपने अधपके बालों के साथ नजर आईं, जिन्हें वह पीछे की ओर बांधी हुई थीं। तस्वीर में अभिनेत्री एक लाइट ब्लू टॉप और मास्क के साथ नजर आ रही हैं।

इसके कैप्शन में वह लिखती हैं, यह मैं हूं, अपने अधपके बालों को फ्लॉन्ट करती हुई और यह चेक करने के लिए कि आप कब कहेंगे : अपना मास्क पहनो प्लीज!

पर्दे पर लीजा आखिरी बार वेब सीरीज फोर मोर शॉट्स प्लीज! के दूसरे सीजन में नजर आई थीं। शो में कीर्ति कुल्हारी, मानवी गागरू, सयानी गुप्ता और बानी जे भी थीं।

Created On :   1 July 2020 10:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story