लॉकडाउन डायरी : नागिन के अभिनेता कुणाल सिंह सीख रहे कुकिंग

Lockdown Diary: Nagin actor Kunal Singh is learning cooking
लॉकडाउन डायरी : नागिन के अभिनेता कुणाल सिंह सीख रहे कुकिंग
लॉकडाउन डायरी : नागिन के अभिनेता कुणाल सिंह सीख रहे कुकिंग

मुंबई, 16 अप्रैल (आईएएनएस)। नागिन : भाग्य का जहरीला खेल के अभिनेता कुणाल सिंह लॉकडाउन के दौरान खाना बनाने की कला सीख रहे हैं।

उन्होंने कहा, मेरा परिवार यहां मुंबई में नहीं है। मैं यहां अकेले रह रहा हूं। मैं लॉकडाउन के दौरान कुकिंग सीखने का लुत्फ उठा रहा हूं। मेरी मां और बहन मुझे फोन से गाइड कर रही हैं और यूट्यूब इसमें मेरी मदद कर रहा है।

कुणल ने कहा, मैंने रोटी, सब्जी, चावल, दाल और कई बेसिक चीजें बनानी सीखी है। मैं इसके अलावा उपमा, पोहा और हलवा बनाने की विधि सीख रहा हूं।

Created On :   16 April 2020 11:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story