लॉकडाउन डायरी : नागिन के अभिनेता कुणाल सिंह सीख रहे कुकिंग

By - Bhaskar Hindi |16 April 2020 5:30 PM IST
लॉकडाउन डायरी : नागिन के अभिनेता कुणाल सिंह सीख रहे कुकिंग
मुंबई, 16 अप्रैल (आईएएनएस)। नागिन : भाग्य का जहरीला खेल के अभिनेता कुणाल सिंह लॉकडाउन के दौरान खाना बनाने की कला सीख रहे हैं।
उन्होंने कहा, मेरा परिवार यहां मुंबई में नहीं है। मैं यहां अकेले रह रहा हूं। मैं लॉकडाउन के दौरान कुकिंग सीखने का लुत्फ उठा रहा हूं। मेरी मां और बहन मुझे फोन से गाइड कर रही हैं और यूट्यूब इसमें मेरी मदद कर रहा है।
कुणल ने कहा, मैंने रोटी, सब्जी, चावल, दाल और कई बेसिक चीजें बनानी सीखी है। मैं इसके अलावा उपमा, पोहा और हलवा बनाने की विधि सीख रहा हूं।
Created On :   16 April 2020 11:00 PM IST
Next Story