- Dainik Bhaskar Hindi
- Entertainment
- Lockdown taught me to be patient: Sharad Kelkar
दैनिक भास्कर हिंदी: लॉकडाउन ने मुझे धैर्य रखना सिखाया : शरद केलकर

हाईलाइट
- लॉकडाउन ने मुझे धैर्य रखना सिखाया : शरद केलकर
नई दिल्ली, 22 जून (आईएएनएस)। अभिनेता शरद केलकर का कहना है कि लॉकडाउन ने उन्हें धैर्य रखना सिखाया है।
शरद ने आईएएनएस को बताया, लॉकडाउन ने मुझे बहुत धैर्य रखना सिखाया है, क्योंकि मैं इतने दिनों तक घर पर कभी नहीं बैठा।
अभिनेता एक निपुण डबिंग कलाकार है, उन्होंने पिछले दिनों प्रभास की बाहुबली सीरीज के डब संस्करण में भूमिका के लिए अपनी गहरी आवाज दी है। वह कहते हैं कि वह सकारात्मकता में विश्वास करते हैं।
उन्होंने कहा, मैं एक बहुत ही सकारात्मक आदमी हूं। अगर मैं नरक की स्थिति में आ जाऊं तो मुझे पता है कि मुझे कैसे बाहर निकलना है। अगर मेरे सामने मुश्किल आती है तो मुझे लगता है कि आगे मेरे लिए कुछ बड़ा और बेहतर है। लेकिन अभी यह एक कठिन समय है और हमें धैर्य रखना सीखना है।
दूरदर्शन के शो आक्रोश के साथ 2004 में अभिनय के क्षेत्र में कदम रखने वाले अभिनेता ने लॉकडाउन को लेकर कहा, मुझे अपने परिवार के साथ बिताने के लिए कुछ अच्छा समय मिला, खासकर अपनी बेटी के साथ।
अभिनय के मोर्चे पर बात करें तो शरद अगली बार अक्षय कुमार-स्टारर लक्ष्मी बम और अजय देवगन-स्टारर भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया में दिखाई देंगे।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl