प्राजक्ता कोली संग जुड़ीं माधुरी दीक्षित

Madhuri Dixit joined Prajakta Koli
प्राजक्ता कोली संग जुड़ीं माधुरी दीक्षित
प्राजक्ता कोली संग जुड़ीं माधुरी दीक्षित
हाईलाइट
  • प्राजक्ता कोली संग जुड़ीं माधुरी दीक्षित

मुंबई, 22 जुलाई (आईएएनएस)। अभिनेत्री माधुरी दीक्षित नेने ने भारतीय यूट्यूबर प्राजक्ता कोली संग अपने शौक, लॉकडाउन के दौरान उनके द्वारा सीखे गए काम सहित तमाम विषयों पर बातें कीं।

अपने डेब्यू शॉर्ट फिल्म ख्याली पुलाव को सेलिब्रेट करने के लिए प्राजक्ता, माधुरी संग जुड़ीं।

इस वीडियो का शीर्षक रखा गया द हैप्पीनेस रूटीन एफटी माधुरी दीक्षित हैशटैगरियलटॉकट्यूजडे जिसे मंगलवार को लाइव प्रसारित किया गया और इसे अब तक दो लाख से अधिक लोगों ने देखा है।

इस सत्र में ये दोनों अपने शौक, लॉकडाउन के दौरान सीखी गई चीजें इत्यादि विषयों के बारे में बात करती नजर आईं। माधुरी ने इस दौरान यह भी बताया कि किस तरह से उन्होंने अपने पति की मदद से शूटिंग के विभिन्न उपकरणों को संचालित करना सीखा।

Created On :   22 July 2020 9:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story