माही गिल ने गुप चुप तरीके से को-एक्टर संग रचाई शादी, पति और बेटी के साथ गोवा हुई शिफ्ट
डिजिटल डेस्क, मुंबई। माही गिल बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेस हैं। माही ने कई फिल्मों में काम किया है जहां लोगों ने उनकी एक्टिंग तो बेहद पसंद किया है। बीते कुछ समय से एक्ट्रेस पर्दे से दूर हैं। इसी बीच खबरे आ रही हैं कि माही गिल ने गुप चुप तरीके से शादी कर ली है। उन्होंने अपने मैरिड स्टेट्स को बेहद ही पर्सनल रखा था लेकिन खबरोंं के अनुसार माही ने अब खुलासा कर दिया हैं कि वे शादीशुदा हैं। एक्ट्रेस ने अपने को एक्टर के साथ इंटीमेट तरीके से शादी की है और वे अपनी बेटी के साथ गोवा शिफ्ट हो गई हैं।
माही ने को एक्टर से रचाई शादी
खबरों के अनुसार, माही गिल ने एक्टर रवि केसर से शादी की है। दोनों ने साल 2019 में आई डिजिटल सीरीज ‘फिक्सर’ में साथ में काम किया था। वहीं शादी के बाद एक्ट्रेस गोवा शिफ्ट हो गई हैं। गोवा में वे अपने पति और 6 साल की बेटी वेरोनिका के साथ रहती हैं। दोनों की शादी कब हुई अभी इसकी कोई खबर नहीं हैं लेकिन माही ने खुद कंफर्म करते हुए कहा, 'मैंने उनसे शादी की है।' रवि और माही के लगभग छह साल से रिलेशनशिप में थे।
पर्सनल लाइफ को रखती हैं प्राइवेट
माही गिल अपनी पर्सनल लाइफ को बेहद प्राइवेट रखा है। 2019 में एक अनाउंसमेंट करके उन्होंने सबको चौका दिया था कि, उनकी ढाई साल की बेटी है। इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस ने कहा था, "पर्सनल वजह हैं कि मैंने सोशल मीडिया पर वेरोनिका की तस्वीर पोस्ट नहीं की। मैं एक बहुत ही निजी और शर्मीली इंसान हूं और मेरी लाइफ में ऐसी बहुत सी चीजें हुई हैं जो कभी भी पब्लिकली नहीं हुई है।
शादी को लेकर पहले कही थी ये बात
बीते दिनों अपनी शादी को लेकर एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने कहा था कि, 'मुझे शादी करने की आवश्यकता क्यों है? मैं इसी तरह खुश हूं और मुझे लगता है कि कोई भी खुशी से अविवाहित रह सकता है। बिना शादी के भी परिवार और बच्चे हो सकते हैं। मुझे नहीं लगता कि हमें बच्चों और परिवार के लिए शादी की जरूरत है। शादी एक खूबसूरत चीज है लेकिन इसे करना है या नहीं, यह एक पर्सनल पसंद है।'
1992 में हुई थी माही की पहली शादी!
माही ने फिल्मों में आने से पहले ही शादी कर ली थी। उनकी शादी 1992 में पंजाबी के एक बिजनेसमैन के बेटे से हुई थी। हालांकि, दोनों का रिश्ता लंबे समय तक नहीं चल पाया और दोनों अलग हो गए। वहीं, माही ने कभी अपनी शादी को लेकर मीडिया के सामने बात नहीं की।
Created On :   18 April 2023 3:41 PM IST