हेयर फॉल को लेकर मलाइका ने टिप्स साझा किया

Malaika shared tips regarding hair fall
हेयर फॉल को लेकर मलाइका ने टिप्स साझा किया
हेयर फॉल को लेकर मलाइका ने टिप्स साझा किया
हाईलाइट
  • हेयर फॉल को लेकर मलाइका ने टिप्स साझा किया

मुंबई, 11 अक्टूबर (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेत्री मलाइका अरोरा ने हालिया पोस्ट के जरिए अपने फैंस को हेयर फॉल से जुड़ी हुई समस्या से निदान पाने के लिए टिप्स साझा किया।

अभिनेत्री अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर प्याज के गुणों के बारे में बताया।

उन्होंने लिखा, मलाइका स्ट्रीक और टिप। हम हमेशा अपने जीवन में बाल झरने जैसी समस्या से जूझते रहते हैं। कभी-कभी यह हमारा लिए रोजाना की मुसिबतों की तरह लगने लगता है। पर हमें डरने की कोई जरुरत नहीं है, हमें इसे अपने हिसाब से निपटना चाहिए। जैसा की हम अपने डाइट का ख्याल रखते हैं ठीक उसी तरह एक साधारण सा टिप्स है, जो बालों को झरने से रोकेगा।

उन्होंने कहा, एक फ्रेश प्याज लें, और उसे जूस बना लें। जूस बनाने के बाद इसे अपने बालों पर लगाएं उसके बाद इसे शैंपू से धुल लें। भरोसा करिए कुछ हफ्तों में इसका असर आपको दिखने लगेगा।

एवाईवी/जेएनएस

Created On :   11 Oct 2020 7:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story