मलयालम अभिनेता का कोरोना पर गाना वायरल

Malayalam actors song on Corona goes viral
मलयालम अभिनेता का कोरोना पर गाना वायरल
मलयालम अभिनेता का कोरोना पर गाना वायरल

तिरुवनंतपुरम, 14 अप्रैल (आईएएनएस)। कोरोनावायरस से लड़ने की आवश्यकता पर जोर देते हुए केरल पुलिस के फेसबुक पेज पर अपलोड किया गया एक लोकप्रिय मलयालम अभिनेता का 90 सेकंड का वीडियो गीत मंगलवार को महज तीन घंटे में ही वायरल हो गया और अब तक इसे 68,000 से अधिक बार देखा जा चुका है।

500 से अधिक मलयालम फिल्मों में काम कर चुके और दो राष्ट्रीय और छह केरल फिल्म अवार्ड जीत चुके लोकप्रिय अभिनेता नेदुमुदी वेणु ने चेंदा (वाद्य यंत्र) बजाते हुए गीत गाया है।

सोमवार को फिल्माए गए 90 सेकंड के वीडियो को मंगलवार को अपलोड किया गया। वेणु ने गाने में गाया है कि सभी को एकजुट होना चाहिए और दिशानिर्देर्शो को सुनकर कोरोनोवायरस के खिलाफ लड़ना चाहिए।

Created On :   14 April 2020 3:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story