- पंजाब ने मैच जीता, राजस्थान ने दिल...काम नहीं आया सैमसन का शतक
- महिला मित्र की हत्या कर पुरुष ने खुद को गोली से उड़ाया, बंद कार में मिले दोनों के शव
- यूरोप में दस लाख से ज्यादा लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत
- अमरनाथ यात्रा: ऑनलाइन पंजीकरण 15 अप्रैल से, अब तक 20 हजार यात्री करा चुके हैं पंजीकरण
- बड़ा सौदा: माइक्रोसॉफ्ट ने नुआंस का 16 अरब डॉलर में अधिग्रहण किया
वरुण की दुल्हन नताशा को मेहंदी लगाने वाली वीणा नागड़ा हैं 'बॉलीवुड मेहंदी क्वीन', जानिए किन बड़ें सितारों को लगाई हैं मेहंदी

डिजिटल डेस्क,मुंबई। आज वरुण-नताशा की शादी अलीबाग में होने वाली हैं। उससे पहले शादी की सभी रस्में 'द मैनशन हाउस' रिजार्ट में हो रही हैं। वही नताशा दलाल के हाथों में मेहंदी लगाने की जिम्मेदारी जिस मेहंदी आर्टिस्ट को सौंपी गई, वो 'बॉलीवुड मेहंदी क्वीन' की नाम से काफी फेमस हैं। जिनका नाम हैं,वीणा नागड़ा। वीणा शुक्रवार को नताशा को मेहंदी लगाने के लिए मुम्बई से अलीबाग पहुंचीं थीं। शनिवार को 'द मैन्शन हाउस' में मेहंदी फंक्शन में सभी मेहमानों और नताशा को मेहंदी लगाने के बाद वीणा आज वहां से रवाना हो गईं।
बता दें कि,वीणा नागड़ा बॉलीवुड में किसी सेलिब्रटी से कम नहीं हैं। वीणा ने न सिर्फ बॉलीवुड की शादियों में मेहंदी लगाई हैं बल्कि करवा चौथ मनाने वाली तमाम बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के हाथों को भी सजाया हैं।
इन सितारों के हाथ में लगाई हैं मेहंदी
हाल के कुछ सालों में वीणा ने दीपिका पादुकोण, सोनम कपूर, काजल अग्रवाल की शादी में मेहंदी लगाई। साथ ही दुनिया के सबसे अमीर चेहरों में से एक मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी और वहां आए बड़े-बड़े वीआईपी मेहमानों के हाथों को मेहंदी लगाने का श्रेय वीणा नागड़ा को ही जाता हैं। ट्विंकल खन्ना, शिल्पा शेट्टी, करिश्मा कपूर, फराह खान, रितिक रोशन की पूर्व पत्नी, सुजैन खान जैसी सेलिब्रिटीज ने भी अपनी शादियों में मेहंदी लगाने के लिए वीणा नागड़ा को ही बुलाया था।