मेलानी सी की बेटी ने उन्हें बनाया साहसी

Melanie Cs daughter made him courageous
मेलानी सी की बेटी ने उन्हें बनाया साहसी
मेलानी सी की बेटी ने उन्हें बनाया साहसी
हाईलाइट
  • मेलानी सी की बेटी ने उन्हें बनाया साहसी

लॉस एंजेलिस, 16 मार्च (आईएएनएस)। स्पाइस गर्ल्स स्टार मेलानी सी की 11 साल की बेटी ने उन्हें साहसी बनने में मदद की। उनका कहना है कि वह अपने पूर्व बॉयफ्रेंड को अपनी बेटी की ताकत के बिना कभी नहीं छोड़ पाती।

फीमेल फर्स्ट डॉट को डॉट यूके की रिपोर्ट के अनुसार, मेलानी सी ने टाइम्स अखबार के वीकेंड सप्लीमेंट से कहा, भले ही मेरे पास दोस्त और एक साथी था, लेकिन बच्चे होने से पहले मैं कभी-कभी खुद को बहुत अकेला महसूस करती थी.. उसने मुझे साहसी बना दिया। उसके पिता को छोड़ना कठिन था, लेकिन मैं खुश नहीं थी और वह भी खुश नहीं था और यह वह माहौल नहीं था जिसमें मैं अपने बच्चे को बड़ा करना चाहती थी। मैं ऐसा कभी नहीं कर पाती, अगर मुझे मेरी बेटी से ताकत न मिलती।

हालांकि 46 वर्षीय गायिका को अपनी बेटी के लिए कभी-कभी बुरा लगता है, क्योंकि वह एक लोकप्रिय इंसान की बेटी है।

Created On :   16 March 2020 12:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story