सीन्स फ्रॉम अ मैरिज सीरीज में नजर आएंगे मिशेल विलियम्स, ऑस्कर इसाक

Michelle Williams, Oscar Isaac to appear in Scenes from a Marriage Series
सीन्स फ्रॉम अ मैरिज सीरीज में नजर आएंगे मिशेल विलियम्स, ऑस्कर इसाक
सीन्स फ्रॉम अ मैरिज सीरीज में नजर आएंगे मिशेल विलियम्स, ऑस्कर इसाक
हाईलाइट
  • सीन्स फ्रॉम अ मैरिज सीरीज में नजर आएंगे मिशेल विलियम्स
  • ऑस्कर इसाक

लॉस एंजेलिस, 10 जुलाई (आईएएनएस)। अभिनेता ऑस्कर इसाक और मिशेल विलियम्स इंगमार बर्गमैन की सीन्स फ्रॉम अ मैरिज पर आधारित एक सीमित सीरीज में अभिनय करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

साल 1973 में बर्गमैन वर्जन का प्रसारण स्वीडिश टेलीविजन पर हुआ था। बर्गमैन ने प्रोजेक्ट का निर्देशन लिव उल्लमान और अर्लैंड जोसेफसन के साथ किया था।

वेरायटी डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, एचबीओ द्वारा शो के नए संस्करण में एक समकालीन अमेरिकी जोड़े के माध्यम से प्यार, घृणा, इच्छा, एकरसता, विवाह और तलाक के चित्रण को फिर से दिखाया जाएगा।

विलियम्स और इसाक इसमें नजर आने के अलावा इसे एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूस भी करेंगे। हगाई लेवी इसका लेखन, निर्देशन, और एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूस भी करेंगे। माइकल एलेनबर्ग भी प्रोजेक्ट को प्रोड्यूस करेंगे।

एलेनबर्ग सालों से सीन्स फ्रॉम अ मैरिज के अडॉप्शन पर काम कर रहे हैं।

Created On :   10 July 2020 4:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story