मोनाली ने नए गाने के वीडियो में अपने पति को रखने का कारण बताया

Monali reveals her reason for keeping her husband in the new song video
मोनाली ने नए गाने के वीडियो में अपने पति को रखने का कारण बताया
मोनाली ने नए गाने के वीडियो में अपने पति को रखने का कारण बताया

मुंबई, 14 जून (आईएएनएस)। प्लेबैक सिंगर मोनाली ठाकुर ने अपने नए म्यूजिक वीडियो, दिल का फितूर में अपने पति माईक रिक्टर की कास्टिंग के पीछे की कहानी साझा की है।

मोनाली ने स्विट्जरलैंड से आईएएनएस को बताया, ईमानदारी से कहूं तो माइक इस संगीत वीडियो के लिए मेरी पसंद नहीं था। हमने इसके लिए जर्मनी से एक मॉडल के साथ कॉन्ट्रेक्ट भी कर लिया था।

फिर कहानी में एक मोड़ आया। मोनाली ने आगे कहा, चूंकि हम मॉडल के आमने-सामने नहीं मिले थे। हमारे डीओपी शिराज भट्टाचार्य ने सोचा कि मॉडल के साथ मेरी केमिस्ट्री बहुत अच्छी लगेगी या नहीं। तो, आखिरी क्षण में उन्होंने मुझसे पूछा, तुम माइक को क्यों नहीं ले लेती? मैंने सोचा, यह एक बुरा विचार नहीं है और पैसे भी बचेंगे। मैंने माइक से कहा और वो तैयार हो गया।

गीत कौशिक और गुड्डू ने कंपोज किया है, जबकि इसे लिखा श्लोके लाल ने है। वीडियो आल्प्स में शूट किया गया है।

गायिका के अनुसार, वीडियो में दिखाई गई प्रेम कहानी उसकी वास्तविकता के करीब है।

Created On :   14 Jun 2020 1:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story