मोरनी बनके के गीतकार मेलो ने गाया एक नया गाना

Morni Banke songwriter Melo sang a new song
मोरनी बनके के गीतकार मेलो ने गाया एक नया गाना
मोरनी बनके के गीतकार मेलो ने गाया एक नया गाना
हाईलाइट
  • मोरनी बनके के गीतकार मेलो ने गाया एक नया गाना

मुंबई, अक्टूबर 24 (आईएएनएस)। गायक-गीतकार मेलो ने एक नया गाना दिल किसको दूं गाया है ।

मेलो बॉलीवुड डांस नंबर मोरनी बनके (बधाई हो), कोका कोला तू (लुका चुप्पी) और हौली हौली (दे दे प्यार दे) गाने लिखकर मशहूर हुए हैं। अब उन्होंने दिल किसको दूं गाने के लिए अपनी आवाज दी है।

उन्होंने कहा, वास्तव में मैं इस गाने को लेकर बहुत उत्साहित हूं क्योंकि यह मेरा पहला बड़ा इंडिपिडेंट गाना है। दिल किसको दूं के जरिए मैं देसी पॉप संगीत को फिर से परिभाषित करना चाहता हूं । पॉप म्यूजिक हमेशा भारत में श्रोताओं के बीच हिट रहा है। लेकिन इण्डस्ट्री ने इस शैली के गानों पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया। मेरे आगामी गानों में मैंने पॉप और हिप-हॉप को मुख्य धारा में लाने का लक्ष्य रखा है।

दिल किसको दूं के म्यूजिक वीडियो में मेलो के साथ पंजाबी मॉडल-अभिनेत्री अवीरा सिंह मेसन, मॉडल एमी ऐला और टीवी अभिनेत्री योगिता बिहानी नजर आएंगी।

रियलिटी टीवी शो दिल है हिंदुस्तानी के जरिए मेलो जाना-पहचाना चेहरा बने थे।

एसडीजे/जेएनएस

Created On :   24 Oct 2020 3:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story