मौत की अफवाहों पर मुमताज ने दी प्रतिक्रिया : मैं उतनी बुढ्ढी नहीं हूं

Mumtaz reacts to rumors of death: I am not that old
मौत की अफवाहों पर मुमताज ने दी प्रतिक्रिया : मैं उतनी बुढ्ढी नहीं हूं
मौत की अफवाहों पर मुमताज ने दी प्रतिक्रिया : मैं उतनी बुढ्ढी नहीं हूं

मुंबई, 22 मई (आईएएनएस)। बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री मुमताज ने अपनी मौत को लेकर चारों ओर फैली अफवाहों को लेकर एक वीडियो संदेश में सफाई दी है, उन्होंने कहा है कि वह अभी भली-चंगी हैं।

मुमताज ने कहा, दोस्तों, मैं आप सभी से बहुत प्यार करती हूं। देखिए, मैं मरी नहीं हूं। मैं जिंदा हूं। लोग जितना कह रहे हैं, मैं उतनी बुढ्ढी नहीं हूं। आपकी दुआओं की वजह से मैं अभी भी अच्छी-खासी दिखती हूं।

मुमताज की बेटी तान्या माधवनी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस वीडियो को साझा किया।

झूठी खबरें न फैलाने का आग्रह करते हुए तान्या ने लिखा, मेरी मां की तरफ से उनके प्रशंसकों के लिए संदेश! उनके निधन की एक और खबर इस वक्त चर्चा में है, वह स्वस्थ हैं और अपनी जिंदगी को अच्छे से जी रही हैं। उनकी जिन तस्वीरों को इंटरनेट पर फैलाकर उन्हें बूढ़ी बताया जा रहा है, वह कई साल पहले की है, जब वह कैंसर से जूझ रही थीं। वह अभी स्वस्थ हैं, खुश हैं और खूबसूरत भी हैं। उन्हें अब इन सबसे राहत दें। वह 73 साल की हैं।

मुमताज फिलहाल लंदन में अपने परिवार संग समय बिता रही हैं।

Created On :   22 May 2020 10:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story