मेरी प्रेरणा अभी भी वही है : नैजी

My inspiration is still the same: Nazi
मेरी प्रेरणा अभी भी वही है : नैजी
मेरी प्रेरणा अभी भी वही है : नैजी

मुंबई, 23 अप्रैल (आईएएनएस)। नैजी के रूप में लोकप्रिय रैपर-गीतकार नावेद शेख का कहना है कि प्रसिद्धि के साथ उनके जीवन में कई चीजें बदली हैं, लेकिन उनकी प्रेरणा का स्रोत नहीं बदला है, वह अभी भी वही है।

नैजी जब मुंबई में एक चॉल में रहते थे उन दिनों को याद करते हुए उन्होंने कहा, बहुत चीजें बदल गई हैं, लेकिन कई चीजें जस की तस हैं। मेरी प्रेरणा वही है। मैं अपने परिवेश से प्रेरित हुआ करता था।

उन्होंने कहा कि वह सामाजिक अन्याय और असमानता से भी प्रेरणा लेते हैं, निश्चित रूप से ये ऐसी चीजें हैं जो मुझे अभी भी परेशान करती हैं और पूरा परिदृश्य अभी भी वैसा ही है। जब मैं अपनी कलम उठाता हूं तो यही सोचता हूं कि इससे फायदा हो सोसाइटी में। मैं सच्चाई बताने से डरता नहीं हूं।

उन्होंने अपने ये विचार रेड बुल के द माइंड बिहाइंड के दूसरे एपिसोड में व्यक्त किए।

Created On :   23 April 2020 8:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story