अगली फिल्म में कबाड़ीवाला बनेंगे नसीरुद्दीन के बेटे विवान

Nabiruddins son Vivaan to be Kabadiwala in next film
अगली फिल्म में कबाड़ीवाला बनेंगे नसीरुद्दीन के बेटे विवान
अगली फिल्म में कबाड़ीवाला बनेंगे नसीरुद्दीन के बेटे विवान
हाईलाइट
  • अगली फिल्म में कबाड़ीवाला बनेंगे नसीरुद्दीन के बेटे विवान

मुंबई, 23 जनवरी (आईएएनएस)। अभिनेता नसीरुद्दीन शाह और रत्ना पाठक के छोटे बेटे व अभिनेता विवान शाह अपनी आगामी फिल्म कबाड़ : द कॉइन में एक कबाड़ीवाला की भूमिका निभाते नजर आएंगे।

विवान ने कहा, एक कबाड़ीवाला की भूमिका निभाने की कोशिश करना आकर्षक प्रक्रिया थी। हमने अपने रोजमर्रा के जीवन में सड़कों पर हाथगाड़ी खींचने वालों को देखा है, लेकिन वास्तव में एक कबाड़ीवाले की बारीकियों, शरीरिक हावभाव को जीवंत बनाने के लिए थोड़े अध्ययन और अवलोकन की जरूरत होती है।

फिल्म का निर्देशन वरदराज स्वामी कर रहे हैं। वहीं स्वामी के अनुसार, विवान एक शानदार व्यक्ति हैं, जिनके साथ काम किया जाए।

स्वामी ने कहा, अभिनय उनके खून में है। यह सराहनीय है कि वे अपने करियर की शुरुआत में ही किरदारों को लेकर प्रयोग करने के लिए उत्सुक हैं।

Created On :   23 Jan 2020 3:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story