नम्रता शिरोडकर ने बेटी के डांस का वीडियो पोस्ट किया

Namrata Shirodkar posted a video of the daughters dance
नम्रता शिरोडकर ने बेटी के डांस का वीडियो पोस्ट किया
नम्रता शिरोडकर ने बेटी के डांस का वीडियो पोस्ट किया

मुंबई, 8 जून (आईएएनएस)। दक्षिणी सुपरस्टार महेश बाबू की पत्नी, अभिनेत्री नम्रता शिरोडकर ने अपनी बेटी सितारा का एक डांस वीडियो शेयर किया है।

नम्रता ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उनकी बेटी सितारा फिल्म सोनू के टीटू की स्वीटी से बम डिग्गी पर बेहतरीन डांस करते हुए दिखाई दे रही हैं।

उन्होंने इसे कैप्श्न देते हुए कहा, मुझे बम डिग्गी बम गाने का वर्जन बहुत पसंद है। मेरे प्रत्येक दिन की स्ट्रेस बस्टर सितारा।

नम्रता को हीरो हिंदुस्तानी, वास्तु: द रियलिटी और ब्राइड एंड प्रीजुडिस जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है। उन्होंने 2005 में महेश से शादी की। दोनों का पहली मुलाकात फिल्म वामसी के सेट पर हुई थी।

Created On :   8 Jun 2020 11:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story