नेहा कक्कड़, रोहनप्रीत ने गुरुद्वारे में रचाई शादी
- नेहा कक्कड़
- रोहनप्रीत ने गुरुद्वारे में रचाई शादी
नई दिल्ली, 24 अक्टूबर (आईएएनएस)। मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ शनिवार को गुरुद्वारे में रोहनप्रीत संग पूरे रस्मों-रिवाज के साथ शादी के बंधन में बंध गई हैं।
वीडियो और तस्वीरें इंटरनेट पर जल्द ही वायरल होना शुरू हो गई हैं। स्नैपशॉट, क्लिप में नेहा और रोहनप्रीत शहर के एक गुरुद्वारे में आशीर्वाद लेते नजर आ रहे हैं।
नेहा पीच लहंगा पहने हुई हैं, वहीं रोहनप्रीत मैचिंग कुर्ता और पगड़ी पहने दिखाई दे रहे हैं।
नेहा के भाई संगीतकार-गायक टोनी कक्कर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया।
क्लिप में, शादी में आए मेहमान ढोल बीट्स पर नाचते हुए दिखाई दे रहे हैं।
एक दिन पहले ही नेहा ने अपने हल्दी और मेहंदी समारोह से कुछ तस्वीरें साझा की थीं।
नेहा ने इसके कैप्शन में लिखा था, मेहंदी लगाऊंगी मैं सजना रोहनप्रीत के नाम की।
नेहा और रोहनप्रीत ने हाल ही में अपना म्यूजिक वीडियो नेहू दा ब्याह जारी किया है।
एवाईवी/एसजीके
Created On :   24 Oct 2020 8:31 PM IST