पिता डब्बू मलिक द्वारा निर्देशित है अरमान का नया म्यूजिक वीडियो

New music video by Armaan directed by father Dabboo Malik
पिता डब्बू मलिक द्वारा निर्देशित है अरमान का नया म्यूजिक वीडियो
पिता डब्बू मलिक द्वारा निर्देशित है अरमान का नया म्यूजिक वीडियो
हाईलाइट
  • पिता डब्बू मलिक द्वारा निर्देशित है अरमान का नया म्यूजिक वीडियो

मुंबई, 8 जुलाई (आईएएनएस)। दिग्गज म्यूजिक कम्पोजर डब्बू मलिक ने अपने बेटे अरमान मलिक के म्यूजिक वीडियो जरा ठहरो में एक निर्देशक की भूमिका निभाई है।

म्यूजिक वीडियो को निर्देशित करने के अपने विचारों को साझा करते हुए डब्बू ने कहा, गतिविधियों पर लगी पाबंदी ने हमें काफी कुछ सिखाया है। हम हाई प्रोफाइल स्टूडियोज, मशीनें और खूबसूरत लोकेशंस के आदी रहे हैं, लेकिन अब हमने अपने आसपास मौजूद चीजों में खुश रहने और उन्हीं से कुछ बेहतर बनाना सीख लिया है। सीमित व मौजूद संसाधनों का बेहतर उपयोग ही आज चलन में है।

उन्होंने आगे कहा, अरमान ने घर पर इस गाने को रिकॉर्ड किया है और सिर्फ इतना ही नहीं हमने अरमान के हिस्से के वीडियो को भी फोन पर रिकॉर्ड किया है। मैं दुबई में अरमान के लिए एक वीडियो पहले भी फिल्मा चुका हूं, लेकिन इसका मेरे दिल में हमेशा एक अहम स्थान रहेगा।

गाने को अरमान और तुलसी कुमार ने गाया है और इसे अमाल मलिक ने कम्पोज किया है। वीडियो को अरमान और मेहरीन पीरजादा पर फिल्माया गया है और यह ट्रिगर हैप्पी व डब्बू द्वारा निर्देशित है।

Created On :   8 July 2020 6:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story