निखिल द्विवेदी ने रिया से कहा, विवाद खत्म होने पर आपके साथ काम करना चाहूंगा

- निखिल द्विवेदी ने रिया से कहा
- विवाद खत्म होने पर आपके साथ काम करना चाहूंगा
मुंबई, 9 सितंबर (आईएएनएस)। अभिनेता-निर्माता निखिल द्विवेदी का मानना है कि एक इंसान तब तक बेकसूर है, जब तक कि उसका गुनाह साबित नहीं हो जाता, इसलिए अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के साथ उन्होंने काम करने की इच्छा जताई है। रिया को नार्कोटिक्स सेंट्रल ब्यूरो (एनसीबी) ने मंगलवार को गिरफ्तार किया है।
वीरे दी वेडिंग और दबंग 3 जैसी फिल्में प्रोड्यूस कर चुके निखिल ने ट्वीट करते हुए कहा, रिया, मैं आपको नहीं जानता हूं। मुझे नहीं पता कि आप किस तरह की इंसान हैं। शायद आप उतनी ही बुरी हैं जितना कि आपको दिखाया जा रहा या शायद आप ऐसी नहीं हैं। मैं बस इतना जानता हूं कि आपके साथ जो कुछ भी हो रहा है वह ठीक नहीं है, गैरकानूनी है और सभ्य देशों में इस तरह का व्यवहार नहीं किया जाता है। जब यह सब खत्म हो जाएगा मैं आपके साथ काम करना चाहूंगा।
एएसएन/एसजीके
Created On :   9 Sept 2020 7:30 PM IST