निखिल सिद्धार्थ को मिल गई उनकी लेडीलव
By - Bhaskar Hindi |14 Oct 2019 3:30 AM IST
निखिल सिद्धार्थ को मिल गई उनकी लेडीलव
हैदराबाद, 14 अक्टूबर (आईएएनएस)। अभिनेता निखिल सिद्धार्थ अब अकेले नहीं, बल्कि एक डॉक्टर साहिबा के साथ रिलेशनशिप में हैं।
कार्तिकेय से चर्चा में आए अभिनेता ने वूट चैट शो फिट अप विद द स्टार्स तेलुगू में मेजबान लक्ष्मी मंचू के साथ बातचीत के दौरान अपनी लव लाइफ के बारे में खुलकर बताया।
निखिल ने कहा, अब मेरी जिंदगी में कोई है, जो बहुत खास है। वह एक डॉक्टर हैं। वह काफी समझदार हैं, वह मुझे तब बिल्कुल भी परेशान नहीं करती, जब मैं शूटिंग पर रहता हूं या दोस्तों के साथ रहता हूं। वह मेरा फोन नहीं देखती है और समझती है कि सभी को अपने स्पेस की जरूरत होती है।
अभिनेता भी अपने पार्टनर को स्पेस देने में भरोसा करते हैं।
Created On :   14 Oct 2019 9:00 AM IST
Next Story