अब गुजराती में बना बादशाह का गाना गेंदा फूल

Now Badshahs song marigold flower made in Gujarati
अब गुजराती में बना बादशाह का गाना गेंदा फूल
अब गुजराती में बना बादशाह का गाना गेंदा फूल

मुंबई, 29 मई (आईएएनएस)। मशहूर रैप स्टार बादशाह लोगों की मांग को देखते हुए अपने हिट सॉन्ग गेंदा फूल के गुजराती संस्करण को लेकर आए हैं।

भूमि त्रिवेदी ने बादशाह के साथ मिलकर इस गाने को गाया है।

बादशाह ने कहा, मैं बेहद आभारी हूं कि गेंदा फूल को इस तरह की बेहतरीन प्रतिक्रिया मिली है, प्रशंसकों व फॉलोअर्स द्वारा हमसे निरंतर इसके गुजराती संस्करण को बनाने को लेकर पूछा जा रहा था। मुझे गुजरात की संस्कृति, यहां का खाना और खासकर यहां की बोली बेहद पसंद है, तो अब हम बेहद प्रतिभाशाली भूमि के साथ इसके गुजराती संस्करण को लेकर आए हैं। मुझे इस पर श्रोताओं की प्रतिक्रियाओं का बेसब्री से इंतजार है।

बादशाह और भूमि ने साथ में मिलकर इसे लिखा है।

गाने के इस वीडियो में भी जैकलीन फर्नांडीज हैं।

Created On :   29 May 2020 6:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story