अब बच्चों के लिए आ रही है फुकरे का एनीमेटेड संस्करण

Now the animated version of Fukrey is coming for children
अब बच्चों के लिए आ रही है फुकरे का एनीमेटेड संस्करण
अब बच्चों के लिए आ रही है फुकरे का एनीमेटेड संस्करण

मुंबई, 20 सितम्बर (आईएएनएस)। बॉलीवुड फिल्म फ्रेंचाइजी फुकरे का अब एक एनीमेटेड संस्करण भी आ रहा है जिसका नाम फुकरे बॉयज है।

डिस्कवरी किड्स पर एनीमेटेड सीरीज को ला रहा है जो बॉलीवुड फिल्म फुकरे पर आधारित है। फुकरे बॉयज को छह भाषाओं में लॉन्च किया जाएगा - अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़।

एक्सेल एंटरटेनमेंट के सह-संस्थापक रितेश सिधवानी ने कहा, पहली बार एक्सेल एंटरटेनमेंट फुकरे बॉयज के साथ बच्चों के लिए किसी कहानी को बनाने में अपने कदम आगे बढ़ा रहा है। यह हमारे लिए आगे की ओर एक बहुत बड़ा कदम है और इसे बनाना अपने आप में एक उपलब्धि है।

उन्होंने आगे कहा, फिल्म की कहानी हनी, चूचा, लाली और भोली पंजाबन के इर्द-गिर्द घूमती है। इसमें पुलकित सम्राट, मंजोत सिंह, अली फजल, वरुण शर्मा, पंकज त्रिपाठी और ऋचा चड्ढा जैसे सितारे हैं। फुकरे 2013 में रिलीज हुई थी और इसका दूसरा भाग साल 2017 में आई। तीसरे भाग पर भी काम चल रहा है।

सीरीज का प्रीमियर 12 अक्टूबर को होगा।

Created On :   20 Sept 2019 7:30 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story