- Dainik Bhaskar Hindi
- Entertainment
- Omang kumar said randeep should get the award for sarabjit character
दैनिक भास्कर हिंदी: सरबजीत के किरदार के लिए रणदीप को मिलना चाहिए अवार्ड: ओमंग कुमार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। फिल्मों के लिए सेट डिजाइन करने के काम से लेकर सफल निर्देशक बनने वाले ओमंग कुमार ने फिल्म सरबजीत को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। ओमंग कुमार ने कहा कि अभिनेता रणदीप हुड्डा को सरबजीत के किरदार के लिए उन्हें पुरस्कार दिया जाना चाहिए। फिल्म सरबजीत में अपने किरदार को जिस प्रभावशाली तरीके से रणदीप ने जीवंत किया था उसके लिए उन्हें अवार्ड मिलना ही चाहिए। यह फिल्म पाकिस्तानी जेल में बुरी तरह पिटाई के बाद मारे गए भारतीय कैदी सरबजीत सिंह की जिंदगी पर आधारित थी।
ओमंग कुमार ने कहा कि "रणदीप के साथ न्याय नहीं हुआ। उन्हें इस फिल्म में बेहतरीन किरदार के लिए नॉमिनेट किया जाना चाहिए था। इतनी कड़ी मेहनत के बाद भी अभिनेता को पुरस्कार ना मिलना दुखद है। हर कोई जानता है कि वह श्रेष्ठ अभिनेता हैं और उन्हें अवॉर्ड्स के लिए नॉमिनेट भी नहीं किया गया। ओमंग ने कहा, 'रणदीप और ऐश्वर्या दोनों इस फिल्म के लिए मेरी पहली पसंद थे। जिस तरीके से उन्होंने अपना किरदार निभाया वह कोई और अभिनेता नहीं कर सकता था।
ऐश्वर्या के बारे में भी बात करते हुए ओमंग ने कहा कि 'मुझे एक परिपक्व व्यक्ति चाहिए था और कोई ऐसा जो एक खूबसूरत जवान लड़की से लेकर 54 साल की महिला का किरदार निभा सकें और ऐश्वर्या ने बेहतरीन काम किया।' इस फिल्म के लिए रियल में रणदीप हुड्डा ने अपना वजन कम किया था। वहीं ऐश्वर्या ने अपना जबरदस्त कमबैक किया था। फिल्म रिलीज होने के पहले रणदीप का लुक भी काफी वायरल हुआ था।
ओमंग कुमार की अगली फिल्म भी एक बायोपिक है। इस फिल्म के लिए भी उन्होंने संजय दत्त को कास्ट किया है। यह फिल्म जामनगर के महाराजा के ऊपर है। ओमंग संजय दत्त को लेकर भूमि फिल्म बना चुके हैं। वहीं रणदीप की अगली फिल्म सुल्ताना डाकू की बायोपिक है। जिसके लिए वे एक नए गेटअप में दिख रहे हैं। मधुरीता आनंद की फिल्म 'सुल्ताना डाकू' के किरदार के लिए वे जमकर मेहनत कर रहे हैं। फिल्म सुजीत सराफ के उपन्यास 'द कन्फेशंस ऑफ सुल्ताना डाकू' पर आधारित होगी।
इन दिनों वे 'बैटल ऑफ सारागढ़ी' की शूटिंग कर रहे हैं और फिल्म में हवलदार ईशर सिंह का किरदार निभा रहे हैं। इस फिल्म में उनके साथ अजय देवगन भी नजर आएंगे। अजय देवगन के साथ उनकी यह दूसरी फिल्म है। इससे पहले वे अजय के साथ 'वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई' में नजर आ चुके हैं। इसके अलावा वे 'रंग रसिया' में भी पेंटर राजा रवि वर्मा के किरदार में नजर आए थे।
आईसेक्ट ग्रुप भोपाल: आईसेक्ट द्वारा ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट विषय पर विशेष ट्रेनिंग सेशन आयोजित
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आईसेक्ट के एचआर एवं लर्निंग एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट द्वारा एम्पलॉइज के लिए ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट पर एक विशेष ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया गया। इसमें यूनाइटेड किंगडम के कॉर्पोरेट इंटरनेशनल ट्रेनर जुबेर अली द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को अपने अनुभवों, डेमोंस्ट्रेशन, वीडियो, स्लाइड शो के माध्यम से नई स्किल्स को प्राप्त करने और अपनी पर्सनेलिटी को बेहतर बनाने के तरीके बताए। साथ ही उन्होंने पर्सनेलिटी डेवलपमेंट और अपस्किलिंग के महत्व पर बात की और बताया कि करियर ग्रोथ के लिए यह कितना आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने सफलता के लिए नौ सक्सेस मंत्र भी दिए। इस दौरान कार्यक्रम में एचआर कंसल्टेंट डी.सी मसूरकर और अल नूर ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित रहे।
इस पहल पर बात करते हुए आईसेक्ट के निदेशक सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि आईसेक्ट कौशल विकास के महत्व को समझता है इसी कारण अपने एम्पलॉइज की अपस्किलिंग के लिए लगातार विभिन्न प्रशिक्षण सेशन का आयोजन करता है। इसी कड़ी में ग्लोबल पर्सनेल डेवलपमेंट पर यह ट्रेनिंग सेशन भी एक कदम है।
स्कोप कैम्पस: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली भीमबेटका, ओबेदुल्लागंज, मंडीदीप, भोजपुर होते हुए पहुंची रबीन्द्रनाथ नाथ टैगोर विश्वविद्यालय और स्कोप कैम्पस
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय और खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायसेन के संयुक्त तत्वावधान में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली आयोजित की गई। यह यात्रा होशंगाबाद से पर्वतारोही भगवान सिंह भीमबेटका लेकर पहुंचे। फिर भीमबेटका से रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने मशाल लेकर ओबेदुल्लागंज की ओर प्रस्थान किया। ओबेदुल्लागंज में रैली का स्वागत किया गया। साथ ही ओबेदुल्लागंज में मशाल यात्रा को विभिन्न स्थानों पर घुमाया गया। तत्पश्चात यात्रा ने मंडीदीप की ओर प्रस्थान किया। मंडीदीप में यात्रा का स्वागत माननीय श्री सुरेंद्र पटवा जी, भोजपुर विधायक ने किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने खेलों को बढ़ावा देने के लिए मप्र सरकार द्वारा की जा रही पहलों की जानकारी दी और युवाओं को खेलों को जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में खिलाड़ियों को जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खेलों इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों को रेखांकित किया।
साथ ही कार्यक्रम में रायसेन के डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री जलज चतुर्वेदी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला और खेलों इंडिया यूथ गेम्स के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। यहां से धावकों ने मशाल को संभाला और दौड़ते हुए भोजपुर मंदिर तक पहुंचे। मंदिर से फिर यात्रा रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय तक पहुंचती और यहां यात्रा का डीन एकेडमिक डॉ. संजीव गुप्ता द्वारा और उपकुलसचिव श्री समीर चौधरी, उपकुलसचिव अनिल तिवारी, उपकुलसचिव ऋत्विक चौबे और स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार द्वारा भव्य स्वागत किया जाता है। मशाल का विश्वविद्यालय में भी भ्रमण कराया गया। यहां से यात्रा स्कोप कैम्पस की ओर प्रस्थान करती है। स्कोप कैम्पस में स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. डी.एस. राघव और सेक्ट कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सत्येंद्र खरे ने स्वागत किया और संबोधित किया। यहां से मशाल को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के उपसंचालक जोश चाको को सौंपा गया।