श्रोताओं को रेट्रो के जमाने में ले जाना चाहते हैं ओमकार, अर्पिता

Omkar, Arpita want to take listeners to retro era
श्रोताओं को रेट्रो के जमाने में ले जाना चाहते हैं ओमकार, अर्पिता
श्रोताओं को रेट्रो के जमाने में ले जाना चाहते हैं ओमकार, अर्पिता
हाईलाइट
  • श्रोताओं को रेट्रो के जमाने में ले जाना चाहते हैं ओमकार
  • अर्पिता

मुंबई, 5 जुलाई (आईएएनएस)। खोया खोया (हीरो) और पैसा ये पैसा (टोटल धमाल) जैसे गीतों को अपनी आवाज देने वालीं गायिका अर्पिता चक्रवर्ती और प्यार का पंचनमा 2 के अभिनेता ओमकार कपूर एक म्यूजिक वीडियो के लिए साथ आए हैं, जिसका अंदाज कुछ रेट्रो जैसा है।

मखमली शीर्षक वाले इस गाने के वीडियो में ओमकार हैं।

इस गीत को गाने वालीं अर्पिता ने कहा, मखमली श्रोताओं को गैंगस्टर्स और पुरानी कारों के सुनहरे रेट्रो युग में वापस ले जाएगी। इस गाने की लय और इसका एहसास निश्चित रूप से कई पुरानी बातों की याद दिलाएगी।

गाने के पोस्टर को हाल ही में लॉन्च किया गया है।

ओमकार ने कहा, जिस अनोखे म्यूजिक वीडियो को बनाने का हमने प्रयास किया है उसके प्रति श्रोताओं की प्रतिक्रिया को जानने का मुझे वाकई में बेसब्री से इंतजार है। इसका जो लुक है या इसमें जो बात है, उसे हमने हाल फिलहाल कहीं नहीं देखा होगा तो यह रोमांचक है।

यह 10 जुलाई को रिलीज होने के लिए तैयार है।

Created On :   5 July 2020 6:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story