पचीनो ने रॉबर्ट डी नीरो के साथ अपनी गहरी दोस्ती पर खुलकर बात की
लॉस एंजेलिस, 2 नवंबर (आईएएनएस)। दिग्गज हॉलीवुड अभिनेता एल पचीनो ने एक और दिग्गज कलाकार रॉबर्ट डी नीरो के साथ अपने संबंधों के बारे में खुलकर बात की है और कहा कि वे दोनों सच में बेहद करीब हैं।
पचीनो ने कहा, आपसी समझ हमें साथ ले आई। हम वास्तव में बेहद करीब हैं। हम एक-दूसरे से बहुत ज्यादा नहीं मिलते लेकिन जब हम मिलते हैं तो हमें मालूम पड़ता है कि कुछ चीजें हम शेयर करते हैं। एक तरह से मुझे लगता है कि जिंदगी भर हमने एक-दूसरे की मदद की है।
पचीनो ने यह भी बताया कि वह डी नीरो को 1968 से जानते हैं।
फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके के मुताबिक, मार्टिन स्कोर्सेसे की नई फिल्म द आयरिशमैन में दोनों दिग्गज कलाकार साथ आए हैं। पचीनो ने कहा कि वह डी नीरो के साथ दोस्ती के लिए आभारी हैं।
द आयरिशमैन संक्षिप्त रूप से थिएटरिकल प्रदर्शन के लिए 1 नवंबर को रिलीज हुई फिर यह 27 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर लाइव होगी।
Created On :   2 Nov 2019 9:00 AM IST