पंचम मन की बात मुझे खुलकर बताते थे : लता मंगेशकर
मुंबई, 27 जून (आईएएनएस)। संगीत जगत के दिग्गज हस्ती राहुल देव बर्मन की आज 81वीं जयंती है। इस खास मौके पर प्रख्यात गायिका लता मंगेशकर ने उन्हें याद करते हुए एक भावपूर्ण पोस्ट साझा किया।
आर.डी.बर्मन अपने प्रशंसकों व दोस्तों के बीच पंचम के नाम से मशहूर हैं, उन्होंने लता मंगेशकर की बहन व लोकप्रिय गायिका आशा भोंसले से शादी की थी।
एक फेसबुक पोस्ट में वह लिखती हैं, नमस्कार। अपने प्यारे संगीत से और अच्छे स्वभाव से सबका दिल जीतने वाले आरडी बर्मन, यानि पंचम, की आज जयंती है। पंचम अपने पिताजी से बहुत प्यार करता था। पंचम और मेरा रिश्ता बहुत अनोखा था, वह जब भी खुश होता या दुखी होता, तो अपनी मन की बातें मुझे बताया करता था। पंचम की याद मुझे हमेशा आती है। पंचम और उसका संगीत हमेशा सुनने वालों के दिलों पर राज करता रहेगा ऐसा मेरा विश्वास है।
उन्होंने साल 1983 में आई फिल्म मासूम से अपने गाए गीत तुझसे नाराज नहीं जिंदगी को भी साझा किया, जिसे आरडी बर्मन ने कम्पोज किया था।
Created On :   27 Jun 2020 8:30 PM IST