पापा को मुझ पर सबसे ज्यादा भरोसा था : काजोल

Papa had the most faith in me: Kajol
पापा को मुझ पर सबसे ज्यादा भरोसा था : काजोल
पापा को मुझ पर सबसे ज्यादा भरोसा था : काजोल

मुंबई, 19 जून (आईएएनएस) अभिनेत्री काजोल ने शुक्रवार को अपने दिवंगत पिता, फिल्म निमार्ता शोमू मुखर्जी को याद करते हुए इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया।

पोस्ट में उन्होंने पिता के साथ एक ब्लैक एंड व्हाइट वीडियो पोस्ट किया, जिसमें बैकग्राउंड में काजोल अपने आवाज में अपने पिता के बारे में कुछ बाते शेयर कर रही हैं।

उन्होंने वीडियो को कैप्शन देते हुए लिखा, आज मेरे पाप का जन्मदिन है। पापा से यह कहना चाहती हूं कि वे अपनी बेटी को एक तोहफा दें, भरोसे का। यह एक जादुई शब्द है। बेटियों में इतना भरोसा करें कि दुनिया में वे केवल इसी को देखें। कभी भी कम के लिए तैयार न हो। सोसाइटी की तरफ से खुद पर कोई दबाव न महसूस करें। परिवार और बाकी की चीजों के लिए भी। उन्हें पावर दें खुद पर भरोसा करने की।

Created On :   19 Jun 2020 9:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story