एकल गाने के लिए गुलजार से जुड़े पापोन

Papon connected with Gulzar for a solo song
एकल गाने के लिए गुलजार से जुड़े पापोन
एकल गाने के लिए गुलजार से जुड़े पापोन
हाईलाइट
  • एकल गाने के लिए गुलजार से जुड़े पापोन

नई दिल्ली, 12 मार्च (आईएएनएस)। गायक अंगराग महंत, जो पापोन के नाम से लोकप्रिय हैं, वे एकल गाने के लिए दिग्गज गीतकार एवं कवि गुलजार से जुड़े हैं।

इस बारे में पापोन ने आईएएनएस से कहा, गुलजार साहब के साथ काम कर मैं धन्य महसूस कर रहा हूं। वह एक गाना लिख रहे हैं। उन्होंने मुझ पर खूब प्यार लुटाया और कहा, बेटा और करते हैं। अगर मैं तुम्हारे लिए लिखूंगा तो मेरा स्वास्थ्य सही रहेगा।

मोह-मोह के धागे गायक की दिग्गज गीतकार ने और भी तारीफ की।

गायक ने गुलजार के बारे में बताया, उन्होंने(गुलजार ने) कहा, मेरी जिंदगी का जो ग्राफ है.. जिसके साथ काम किया वो पूरा नहीं होता अगर पापोन के साथ काम नहीं करता। उनके साथ काम कर बहुच अच्छा लगा। मुझे अतिरिक्त ऊर्जा मिली।

हालांकि पापोन कई परियोजनाओं पर काम कर रहे हैं, लेकिन उन्हें उम्मीद है कि यह गाना अप्रैल में आ जाएगा।

वहीं गायक अपनी गजल एलबम पर भी काम कर रहे हैं।

पापोन ने कहा, मेरे तीन-चार गजल पहले से ही तैयार हैं। हम उसकी शूटिंग मार्च में शुरू करेंगे और उसके बाद मैं अपने गजल एकल गानों को रिलीज करना शुरू करूंगा।

Created On :   12 March 2020 1:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story