पापोन ने की अपने नए गाने के बारे में बात
- पापोन ने की अपने नए गाने के बारे में बात
मुंबई, 12 मार्च (आईएएनएस)। मशहूर पाश्र्वगायक पापोन का मानना है कि इंसान संगीत से अपने भावों को शब्दों की अपेक्षा बेहतर तरीके से व्यक्त कर पाता है। पापोन ने हाल ही में आने वाली फिल्म बबलू बैचलर के गाने ऐ मेरी जिंदगी को अपनी आवाज दी है। जीत गांगुली ने इसमें संगीत दिया है।
इस गीत के बारे में बात करते हुए पापोन ने कहा, कई बार एहसासों को शब्दों से बयां कर पाना मुश्किल हो जाता है, लेकिन संगीत आपके इस काम को आसान बना देती है, इसलिए जब जीत गांगुली ने मुझे ऐ मेरी जिंदगी के बारे में बताया, तो मैंने इसे गाने का मन बना लिया। यह एक खूबसूरत गाना है, जो अलग होने के दर्द को बयां करता है और इसका संगीत दिल को छू लेता है। इस तरह के एक रोमांटिक गीत को अपनी आवाज देकर मैं खुश हूं।
पापोन मोह मोह के धागे, क्यों और हम नवा जैसे बेहतरीन गीतों के लिए जाने जाते हैं।
अग्निदेव चटर्जी द्वारा निर्देशित बबलू बैचलर में शरमन जोशी, पूजा चोपड़ा और तेजश्री प्रधान जैसे कलाकार हैं। यह फिल्म 20 मार्च को रिलीज होगी।
Created On :   12 March 2020 11:33 AM IST