हमेशा जीवित रहना चाहती हैं पेरिस हिल्टन
- हमेशा जीवित रहना चाहती हैं पेरिस हिल्टन
लंदन, 16 मार्च (आईएएनएस)। सोशलाइट पेरिस हिल्टन हमेशा के लिए जीवित रहना चाहती हैं, क्योंकि उनका मानना है कि अगर मृत्यु के बाद वहां कुछ नहीं हुआ तो काफी बोरियत होगी।
फीमेल फर्स्ट डॉट को डॉट यूके की रिपोर्ट के अनुसार, हिल्टन ने ब्रिटेन के कॉस्मोपोलिटन मैगजीन से कहा, मौत मुझे डराती है, क्योंकि मुझे नहीं पता उसके बाद क्या होगा। मैं नहीं चाहती कि मैं वहां कुछ भी न रहूं, क्योंकि यह बहुत बोरियत भरा होगा। मैं इसके लिए जरिया तलाशने की कोशिश कर रही हूं- खुद को फ्रीज करके या हमेशा युवा रहने के लिए किसी गोली के फाउंटेन का आविष्कार करना, ताकि लोग हमेशा के लिए जीवित रह सकें, जैसे कि फिल्म डेथ बिकॉम्स हर में हुआ।
वहीं, हिल्टन खुद को भाग्यशाली मानती हैं कि उन्होंने कॉस्मेटिक सर्जरी का सहारा लिए बिना अपने यौवन को बरकरार रखा है।
Created On :   16 March 2020 11:00 AM IST