Hollywood: पितृत्व मेरे लिए अब तक का सबसे अच्छा अनुभव है- जॉन स्टेमॉस
डिजिटल डेस्क, लॉस एंजेलिस। अभिनेता जॉन स्टेमॉस और उनकी पत्नी केटलिन मैकहग अप्रैल 2018 में अपने पहले बच्चे के अभिभावक बने और अपने दिवंगत पिता के नाम पर उन्होंने उसका नाम बिली रखा।
डेलीमेल की रिपोट के अनुसार, उन्होंने हाल ही में अपने बेटे और पत्नी के साथ तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की हैं। उन्होंने उसे कैप्शन दिया, पितृत्व मेरे लिए अब तक का सबसे अच्छा अनुभव रहा है।
लॉकडाउन स्पेशल एपिसोड की शूटिंग ने मुझे आत्मनिर्भर बनाया है- अन्या सिंह
जॉन ने फादर्स डे के मौके पर अपनी नई ज्वेलरी रेंज लाकर पिता को सम्मान दिया। उन्होंने लिखा, मैं खुश हूं कि मेरे पिता और सभी पिताओं के सम्मान में हम ए फादर्स लव ला रहे हैं। हम स्टेमॉस ज्वैलरी के ब्रेसलेट उपलब्ध करा रहे हैं।
इस तस्वीर में जॉन ने बिली की आंखों में गहराई से देखते हुए उसे हवा में ऊपर उठा रखा है। एक अन्य फोटो में वे अपनी पत्नी और बेटे के साथ बाहर बैठे दिख रहे हैं।
Created On :   17 Jun 2020 2:00 PM IST