पायल घोष मिलीं अठावले से, मिला समर्थन

Payal Ghosh met Athawale, got support
पायल घोष मिलीं अठावले से, मिला समर्थन
पायल घोष मिलीं अठावले से, मिला समर्थन
हाईलाइट
  • पायल घोष मिलीं अठावले से
  • मिला समर्थन

मुंबई, 28 सितंबर (आईएएनएस)। बॉलीवुड निर्देशक अनुराग कश्यप पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली अभिनेत्री पायल घोष सोमवार को केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्यमंत्री रामदास अठावले से मिलीं।

बैठक के बाद मंत्री अठावले ने अभिनेत्री के समर्थन में एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने मुंबई पुलिस से निर्देशक को गिरफ्तार करने को कहा।

अठावले ने कहा, पायल घोष के कथनानुसार, मुंबई पुलिस अनुराग कश्यप को गिरफ्तार करे, नहीं तो हम जल्द धरना पर बैठेंगे।

मंत्री का समर्थन मिलने पर अभिनेत्री ने उन्हें सोशल मीडिया पर धन्यवाद दिया।

अभिनेत्री ने लिखा, मेरे समर्थन और मेरे साथ खड़े होने के लिए रामदास अठावले सर का धन्यवाद।

उन्होंने ट्वीट के साथ आज हुई बैठक की तस्वीर भी साझा की।

पिछले सप्ताह पायल घोष ने वर्सोवा पुलिस स्टेशन में अनुराग कश्यप के खिलाफ प्रथामिकी दर्ज कराया था, जहां उन्होंने निर्देशक पर आरोप लगाया कि 2014 में उनके साथ यौन शोषण का प्रयास किया गया। हालांकि अनुराग ने अपने ऊपर लगाए गए आरोपों का खंडन किया है।

 

एवाईवी/एसजीके

Created On :   28 Sept 2020 11:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story